बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री, नीतीश कैबिनेट की भी लगी मुहर, इसी महीने से लागू अब बिहार वासियों के लिए बल्ले बल्ले

पटना ( एम ए न्यूज डेस्क ) बिहार सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस पर मंजूरी दे दी गई है. यह सुविधा 1 अगस्त 2025 से लागू होगी और इसका आधार जुलाई 2025 की बिजली खपत करेगा. कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी देते हुए 19,793 करोड़ रुपए के बिजली अनुदान का प्रावधान किया है.
125 यूनिट तक बिजली फ्री
मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के विस्तार के लिए वर्ष 2025-26 में सरकार ने 3,797 करोड़ रुपये की राशि भी स्वीकृत की है. इस योजना के तहत राज्य के लगभग 1 करोड़ 46 लाख 70 हजार विद्युत उपभोक्ताओं में से 90 प्रतिशत यानी लगभग 1 करोड़ 67 लाख 94 हजार उपभोक्ता 125 यूनिट तक बिजली का उपयोग करते हैं जिन्हें मुफ्त बिजली मिलेगी.
1 अगस्त ने नहीं देना होगा बिजली बिल
विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने बताया कि जुलाई 2025 की खपत के आधार पर 1 अगस्त से 125 यूनिट तक बिजली उपभोक्ताओं को बिल नहीं देना होगा. 125 यूनिट से अधिक खपत वाले