गोपालगंज में दूल्हे के अपहरण के बाद ऑर्केस्ट्रा पर बैन, बंगाल-ओड़िसा समेत इन महिला डांसरों के लिए जारी हुआ आदेश

गोपालगंज ( एम ए न्यूज) 23 मई की रात मंडप से दूल्हे के अपहरण की सनसनीखेज घटना के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है.एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर जिले में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रमों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.साथ ही बंगाल, ओड़िशा समेत अन्य राज्यों से आई महिला डांसरों को तत्काल ऑर्केस्ट्रा को बंद कर जिला छोड़ने का आदेश दिया गया है.ये सभी चिन्हित ऑर्केस्ट्रा संचालक हैं, जिनके द्वारा लगातार समाज में अश्लीलता और हर्ष फायरिंग के साथ अश्लील गीत को बढ़ाने में मदद की जा रही थी.
एसपी के निर्देश पर आज जिले भर के सभी थानों में ऑर्केस्ट्रा संचालकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें पुलिस ने साफ कर दिया कि अब किसी भी शादी या सार्वजनिक कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी.सभी संचालकों से बॉन्ड भरवाया गया, जिसमें यह शर्त रखी गई कि वे कानून व्यवस्था भंग नहीं करेंगे और किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि में शामिल नहीं होंगे.पुलिस जांच में सामने आया है कि 23 मई की रात एक शादी समारोह के दौरान लौंडा नाच में विवाद हुआ, जिसमें ऑर्केस्ट्रा से जुड़े युवकों ने मिलकर दूल्हे का अपहरण कर लिया.इस घटना के बाद से प्रशासन सख्त हो गया है.इससे पहले भोजपुरी की डांसर माही-मनीषा के ऑर्केस्ट्रा में मारपीट हुआ था.
पुलिस का मानना है कि ऑर्केस्ट्रा की आड़ में कई जगह अश्लीलता परोसी जा रही है, ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले भी सामने आए हैं.इसके अलावा हर्ष फायरिंग, हथियार लहराने और अभद्र गीत बजाने जैसी घटनाएं भी हुई हैं.हालांकि, ऑर्केस्ट्रा संचालकों और डांसरों का कहना है कि वे कला के माध्यम से अपने परिवार का भरण-पोषण करती हैं.एक डांसर ने कहा, हम दूसरे राज्य से आकर मेहनत करते हैं, ऑर्केस्ट्रा पर बैन से हमारे परिवारों के सामने संकट खड़ा हो जाएगा’ फिलहाल, प्रशासन की सख्ती के बीच जिले में ऑर्केस्ट्रा पूरी तरह बंद हो चुका है और सभी डांसरों को जांच प्रक्रिया पूरी होने तक घर लौटने के निर्देश दिए जा चुके हैं.
बाइट – रानी कुमारी, डांसर
बाइट – रोमा चटर्जी, बंगाल की डांसर
बाइट – आनंद मोहन गुप्ता, एसडीपीओ हथुआ, गोपालगंज.