बिहारब्रेकिंग न्यूज़

पीएमसीएच के बदहाल हाल एवं राज्य में बच्चियों पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फुंका

पटना ( एम ए न्यूज ) पीएमसीएच के बदहाल हाल एवं राज्य में बच्चियों पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की पटना जिला परिषद की ओर से विरोध मार्च निकाल पीएमसीएच गेट पर मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फुंका।

मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची व आरा में छात्रा से सामूहिक बलात्कार कर इलाज के अभाव में बच्चियों की मौत पर आक्रोशित हो भाकपा पटना जिला परिषद के नेतृत्व में भाकपा जिला कार्यालय काजीपुर से आक्रोषपूर्ण नारे लगाता हुआ नया टोला, खजांची रोड, मखनिया कुआं रोड होता हुआ पीएमसीएच गेट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला फुंका गया। इस बीच जुलूस में बच्चियों के साथ दुराचार क्यों जवाब दो, बच्चियों पर बढ़ते हमले पर बिहार सरकार शर्म करो, पीएमसीएच के बदहाल हाल पर बिहार सरकार शर्म करो , दलित बच्ची के साथ अत्याचार क्यों जवाब दो आदि आक्रोषपूर्ण नारे लगाता हुआ पीएमसीएच गेट पहुंचा।

पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला फूंक फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया। पुतला फूकने के बाद पीएमसीएच गेट पर बिहार महिला समाज की सचिव का. कृष्णा देवी की अध्यक्षता में सभा हुई। जिसे संबोधित करते हुए भाकपा जिला सचिव विश्वजीत कुमार ने कहा की बिहार में हमारी मां बहने सहित कोई सुरक्षित नहीं है और राज्य में कुछ भी सही नहीं चल रहा है। स्वास्थ्य का हाल बदहाल है। हाल में

बलात्कार पीड़िता दलित बच्ची के साथ हुई घटना ने राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच का पोल खोल दिया है। जो बताता है कि केवल राज में दिखावा का काम हो रहा है और आम जनता बदहाल है। जिला सचिवमंडल सदस्य प्रमोद नंदन ने ऐसे बदहाल हाल के लिए बिहार सरकार को जिम्मेदार ठहराया। जिला कार्यकारिणी सदस्य देवरत्न प्रसाद ने दलितों,महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार पर अपराधी राजनेता के गठजोर की बात कही। जिसे उन्होंने कहा की बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और आम जनता इसका विरोध करेगी।

दलित अधिकार आंदोलन के पटना जिला संयोजक विनोद कुमार ने कहा कि आज बिहार में दलितों पर लगातार हमले हो रहे हैं और बिहार सरकार चुप है। पीएमसीएच में घटी घटना में राज्य सरकार के क्षेत्र को उजागर कर दिया है। बिहार महिला समाज की नेत्री शगुफ्ता रसीद ने कहा कि ऐसे हाल के खिलाफ हम मां बहने अब चुप नहीं रहेगी सड़कों पर उतरेंगे और ऐसी सरकार को बदलने तक का काम करेंगी। तंजीम ए इंसाफ के सचिव गुलाम सरवर आजाद ने कहा कि यहां मां बहनों पर हमला हो रहा है और मोदी जी सिंदूर बंटवा रहे हैं।

सभा को उपरोक्त नेताओं के अलावा झोपड़ी संघ की नेता शांति देवी, नगर निगम कर्मचारी नेता मंगल पासवान, पटना साहिब अंचल के सचिन शंभू शरण प्रसाद, सहायक सचिव केसरी कुमार ने संबोधित किया तथा सभा में राजकुमार मेहता, मीना देवी, निर्मला देवी, सोनी देवी, जामुनी देवी, पूनम कुमारी, विभा देवी, सीमा देवी, आलोक कुमार, एआईएसएफ के नेता सुशील उमाराज, हरेंद्र कुमार आदि दर्जनों साथी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button