राजद का मुजफ्फरपुर मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर बड़ा हमला

पटना (एम ए न्यूज )
मुजफ्फरपुर में दलित समाज की बच्ची के साथ हुए बलात्कार और स्वास्थ्य व्यवस्था मामले में बरती गई लापरवाही पर जब पूरा बिहार आंदोलित है और तेजस्वी जी जब पीड़ित परिवार से मिलकर उनके प्रति संवेदना और हमदर्दी का इजहार किये, तब बिहार सरकार की भी नींद खुली और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की भी आंखें खुली। लेकिन जब सरकार इस मुद्दे पर पूरी तरह से घिर चुकी है और कहीं न कहीं सरकार को बचाने के दृष्टिकोण से ही चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री जी के नाम पत्र लिखने का काम किया है। एजाज ने आगे कहा कि चिराग पासवान जी जिस तरह से बिहार में मानवता शर्मसार हुआ और पूरा बिहार आंदोलित है ,इसपर आप अपनी स्थिति स्पष्ट कीजिए कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट में दलित उत्पीड़न के मामले आपके डिक्शनरी में है कि नहीं। अन्यथा आप इस मामले में इतने दिनों तक चुप नहीं रहते। जब आपको लगा कि हम इस मामले में पूरी तरह से बेनकाब हो गए हैं तो आगे निकलने के होड़ में लेटर- लेटर का खेल खेल रहें, इससे काम चलने वाला नहीं है। अगर आपको इतनी ही संवेदना है तो आप एनडीए से अलग होकर स्पष्ट कीजिए कि दलित उत्पीड़न और दलितों पर अत्याचार करने वाली सरकार के साथ हम नहीं है । बिहार में भाजपा जदयू की तरह दोहरी राजनीति का खेल खेलना बंद कीजिए।
(एजाज अहमद)
प्रदेश प्रवक्ता,
राष्ट्रीय जनता दल, बिहार