
पटना (एम ए न्यूज ) पुनपुन के एक गांव में दो युवको का राइफल चलाते और राइफल के साथ फोटो खींचा कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल का मामला प्रकाश में आया है। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस महकमा में हरकंप मच गई। वायरल वीडियो में देखा गया कि दो युवक राइफल में गोली भरकर फायर करते हुए नजर आये। वही तीसरा वीडियो में एक युवक राइफल लेकर फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर दिया। कुछ लोगों ने इस वीडियो को पुनपुन थाना क्षेत्र के होने की बात कही है।
इस मामले को लेकर पुनपुन थाना प्रभारी बेबी कुमारी से बात करने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो पुनपुन थाना क्षेत्र के मनोरा गांव की है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया था। इसके बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मनोरा गांव से दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में दिख रहा राइफल अभी तक बरामद नहीं हो सका है। उसकी बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। राइफल के बरामदगी के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि राइफल लाइसेंसी है या गैर लाइसेंसी। हिरासत में लिए गए युवक का नाम पूछने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी पूछताछ की जा रही है। पूरे मामला का खुलासा होने के बाद मीडिया से शेयर किया जाएगा।
दरअसल, सरकार और पुलिस मुख्यालय के कड़े निर्देश के बावजूद भी युवकों में हथियार लहराने, चलाते, फोटो खींचाते उसे सोशल मीडिया पर वायरल करना और अपलोड करना एक फैशन की तरह बनता जा रहा है। देखना होगा पुनपुन थाना क्षेत्र के मनोरा गांव का यह वायरल वीडियो में दिख रहे युवक और राइफल को पुलिस कब तक जप्त करती है।