बगहा में मानसून की पहली बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, उफनती नदी में फंसे लोग, मुश्किल में आई जान

बिहार ( एम ए न्यूज) बड़ी ख़बर बगहा से आ रहीं है जहाँ मानसून की पहली बरसात के बीच पहाड़ी भपसा नदी में अचानक उफ़ान आ गया। नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए लिहाजा कई वाहन सवार लोगों कों काफ़ी देर रुकने के बाद
बमुश्किल नदी पार करना पड़ा. दरअसल नेपाल के तराई क्षेत्र में हुईं बारिश के बाद एकाएक नदी का जलस्तर बढ़ गया। लिहाजा पहाड़ी नदी की तेज़ धार में कई बाइक सवार फंस गए जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया जबकि कई लोगों नें हाथों औऱ कंधों पर उठाकर नदी की तेज़ धार से कई बाइक बाहर निकाले ।
बताया जा रहा है की मानसून की सुगबुगाहट के बीच पहली बरसात में दोन के दुर्गम मार्ग पर सफ़र करना जानलेवा साबित हो रहा है क्योंकि दोन कों रामनगर या हरनाटांड से जोड़ने वाले इन दोनों मार्ग में से किसी मार्ग में न तो अब तक पक्की सड़क बन सकी है औऱ ना हीं पहाड़ी नदियों पर कही भी कोई पुल बने हैं
यहीं कारण है की बरसात के दिनों में बाढ़ औऱ जलभराव के चलते साल के चार महिनों तक थारू आदिवासी समुदाय के लोगों कों जलकैदी बनकर जीवन बसर करना होता है यह सिलसिला सैकड़ों वर्षों से आज़ादी पूर्व से हीं चली आ रहीं है