पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

प्रेसविज्ञप्ति रेल थाना पटना जं० अपहृता बच्चा सोनू कुमार की बरामदगी

पटना ( एम ए न्यूज डेस्क )
दिनांक-30.06.2025 को वादिनी राधा देवी, पति – जितेन्द्र कुमार, ग्राम – मालीपुर पखड़ी, थाना-टाउन थाना, जिला-सीतामढ़ी जो अपने बेटा सोनू कुमार जिसका उम्र 02 वर्ष 6 माह को अपने साथ लेकर सीतामढ़ी जाने के लिये रेलवे स्टेशन पटना जं० आयी थी। पटना जं० के प्लेटफार्म सं0-10 के टिकट काउण्टर के पास वादिनी अपना बेटा के साथ बैठ कर ट्रेन का प्रतीक्षा कर रही थी। इसी क्रम में एक व्यक्ति जिसका उम्र लगभग 40-42 वर्ष, कद-काठी लंबा, मोटा जहाँ वादिनी बैठी थी वहाँ आया और वादिनी बेटा से लार-प्यार करने लगा और इनके बेटा को कुछ खाने पिने वाला समान लाकर खिलाने लगा तथा इनके बेटा के साथ अच्छी तरह से घुल-मिल गया जब वादिनी अपने पति से बात करने के लिए एक व्यक्ति से मोबाइल मॉगने लगी इसी समय का फायदा उठाकार उक्त व्यक्ति के द्वारा वादिनी के बेटा को लेकर स्टेशन से भाग गया। वादिनी के द्वारा काफी खोजबीन की पर जब इनका बेटा का कहीं पता नही चला तो इस संबंध में थाना में आकर सूचना दिया गया तो जॉचोपरांत इस संदर्भ में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-495/25, दिनांक-30.06.25, धारा-137 (2) बी0एन0एस0 दर्ज कर वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मु०), रेल पटना के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के कम में पटना शहर में लगे सी०सी०टी०वि० फुटेज का अवलोकन एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के आधार पर खैरवा गॉव सीतामढ़ी से बच्चा को बरामद किया गया। प्राप्त गुप्त सुचना एवं इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के साथ-साथ सी०सी०टी०वि० की मदद से खैरवा गाँव सीतामढ़ी पहुँचने पर एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर वह अपना नाम दीनानाथ साह, पे० – दुखा साह, ग्राम-खैरवा, थाना-पुनौरा, जिला-सीतामढ़ी बतलाया । पुछ-ताछ के क्रम में बताया कि उक्त बच्चा को पटना जं० से मेरे द्वारा चोरी की गयी है तथा बच्चे को मेरे द्वारा गाँव के ही एक व्यक्ति जिसका नाम टिंकु उर्फ वृजानंद है उससे 2 लाख 70 हजार में मैनें बेच दिया। इस घटना में उक्त दोनो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम:-

(01) टिंकू उर्फ वृजनंदन, उम्र 40 वर्ष, पे० – स्व० कैलाश साह, ग्राम – खैरवा, थाना- पुनौरा, जिला – सितामढ़ी
(02) दीनानाथ साह, पे० – दुखा साह, सा०- खैरवा, थाना-पुनौरा, जिला – सितामढ़ी
टीम का नाम:-
01. वरीय पुलिस उपधीक्षक, निशित प्रिया (विधि-व्य०), रेल पटना । 02. पु०नि० राजेश कुमार सिन्हा, रेल थानाध्यक्ष, पटना जं० । 03. प्रभार निरीक्षक शंकर अजय पटेल, रे०सु०बल पोस्ट पटना जं० । 04. पु०अ०नि० श्यामबिहारी पासवान, रेल थाना पटना जं० 05. उ0नि0 सत्येन्द्र कुमार, रेलवे सुरक्षा बल, पटना जं० 06. सिपाही/749 चंदन कुमार, रेल थाना पटना जं० । 07. सि0/693 विकास कुमार, रेल थाना पटना जं० । 08. सि0/192 मो0 ईमरान आलम, रेल थाना पटना जं० । 09. सि0/600 सतीश कुमार, रेल थाना पटना जं० ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button