
एम ए न्यूज डेस्क
अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोला है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में अवैध तरीके से चुनाव कराने की कोशिश कर रहे हैं, और उनकी पत्नी की वोटर लिस्ट की जांच की जानी चाहिए।
गिरिराज सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी और राहुल गांधी मिलकर बिहार की राजनीति को गुमराह करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट रिवीजन प्रक्रिया में भी गड़बड़ी की जा रही है, जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए। तेजस्वी यादव को घेरते हुए उन्होंने कहा कि वे दूसरों पर सवाल उठाने से पहले खुद से यह पूछें कि नीतीश कुमार की सरकार में अपराधियों पर कार्रवाई होती है या नहीं।
गिरिराज सिंह ने यह दावा किया कि लालू यादव के शासनकाल में अपराधियों को खुला संरक्षण मिला करता था, जबकि नीतीश कुमार की सरकार में ऐसे तत्वों पर कार्रवाई होती है। वहीं ओवैसी पर भी टिप्पणी करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि, भारत में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं, लेकिन जो लोग घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं, वे देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं।