
पटना ( एम ए न्यूज डेस्क )
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद बताया कि वामपंथी दलों से सम्बद्ध मजदूर यूनियनों के द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में 09 जुलाई, 2025 को बिहार में चक्का जाम आंदोलन का आह्वान किया गया है।
एजाज ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 30 जून, 2025 से चलाया जा रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 25 जुलाई, 2025 है। इंडिया महागठबंधन का मानना है कि बिहार में पिछड़े, अतिपिछड़े, दलितों, आदिवासियों एवं अल्पसंख्यकों के साथ गरीब मतदाताओं के नामों की छंटनी करने के लिए भारतीय जनता पार्टी/एनडीए के इशारे पर यह विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है जो मताधिकार छीनने की साजिश है। इस तरह के आलोकतांत्रिक रवैये का प्रतिकार करने के लिए ‘‘इंडिया महागठबंधन’’ के द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई, 2025 को आयोजित बिहार में पूर्ण चक्का जाम पूर्वाह्न 09ः00 बजे राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय, 02 वीरंचद पटेल पथ,पटना से शुरू किया जाएगा।
एजाज ने आगे बताया कि पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के माननीय नेता श्री राहुल गांधी जी एवं बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष माननीय श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी सहित महागठबंधन के अन्य नेतागण भी चक्का जाम आंदोलन में शामिल होंगे ।
(एजाज अहमद )प्रदेश प्रवक्ता ,राष्ट्रीय जनता दल, बिहार