क्राइमपटनाबिहार

बिहार के पटना में स्कूल संचालक हत्याकांड का खुलासा, पत्नी निकली मास्टरमाइंड, 10 लाख की दी सुपारी

पटना ( एम ए न्यूज डेस्क ) राजधानी पटना में 6 जुलाई की देर रात दानापुर-खगौल रोड पर स्कूल संचालक अजीत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस पूरे घटना की मास्टरमाइंड कोई और नहीं स्कूल संचालक की पत्नी ही निकली है. जिसने 10 लाख में अपने पति को मारने की सुपारी दी थी.

पत्नी ने कराई स्कूल संचालक की हत्या

सीटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर शूटरों की पहचान की गई. एसआईटी ने राज्य के बाहर जाकर लाइनर को गिरफ्तार किया, जिसके बयान के आधार पर मुख्य अभियुक्तों तक पहुंचा गया. इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी और मंशु कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

सामने आई हत्याकांड की वजह

पुलिस जांच में सामने आया कि अजीत कुमार द्वारा संचालित स्कूल की जमीन उनके नाम पर थी, जिसे वे बेचने की योजना बना रहे थे. पत्नी जो स्कूल की संचालिका भी हैं, उसने इस जमीन के लालच में अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली. उन्होंने शूटरों को सुपारी देकर इस वारदात को अंजाम दिलाया. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल दो बाइक और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं

अभियुक्तों की गिरफ्तारी और छापेमारी जारी

एसआईटी ने इस मामले में मृतक की पत्नी और मंशु कुमार को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य संलिप्त अभियुक्तों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है.

क्या कहती है पुलिस

सीटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले को सुलझाने में तकनीकी साक्ष्यों और त्वरित कार्रवाई की अहम भूमिका रही. सीसीटीवी फुटेज और लाइनर की गिरफ्तारी ने पुलिस को मास्टरमाइंड तक पहुंचने में मदद की. पुलिस अब अन्य फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए व्यापक स्तर पर ऑपरेशन चला रही है.

सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्यों से शूटरों की पहचान हुई. पत्नी ने जमीन के लालच में शूटरों से पति की हत्या कराई.

भानु प्रताप सिंह सिटी एसपी वेस्ट पटना

पटना में जमीन विवाद में हुई गोपाल खेमका की हत्या

बता दें कि बिहार के चर्चित गोपाल खेमका हत्याकांड को पटना पुलिस ने मात्र चार दिनों में सुलझाने का दावा किया था. इस मामले में शूटर उमेश यादव और मास्टरमाइंड अशोक साह को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई. वहीं डीजीपी विनय कुमार ने बताया था हत्या के पीछे जमीन विवाद मुख्य वजह थी, जिसमें अशोक साह ने 4 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करवाई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button