
एम ए न्यूज डेस्क
पटना जिले के पुनपुन प्रखंड अंतर्गत पीपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में शनिवार देर रात भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेन्द्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने सुरेन्द्र केवट को चार गोलियां मारी और फरार हो गए।
52 वर्षीय सुरेन्द्र केवट बीजेपी किसान मोर्चा के पुनपुन प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष रह चुके थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में पटना एम्स पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
हत्या की खबर मिलते ही फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल रविदास और पूर्व मंत्री श्याम रजक एम्स पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
पूर्व मंत्री श्याम रजक ने पटना जिलाधिकारी, पीपरा थानाध्यक्ष और अस्पताल प्रशासन से बातचीत कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शीघ्र कराने को कहा। वहीं विधायक गोपाल रविदास ने इस घटना को राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल बताया।
घटना की जानकारी मिलते ही पीपरा थानाध्यक्ष व मसौढ़ी के डीएसपी कन्हैया प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और FSL टीम से फोरेंसिक जांच भी कराई जा रही है।
डीएसपी कन्हैया प्रसाद सिंह ने कहा:
“जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।”
गांव और आसपास के क्षेत्रों में घटना के बाद से तनाव और भय का माहौल है। बीजेपी नेताओं और ग्रामीणों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।
शेखपुरा गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।