
एम ए न्यूज डेस्क
राजधानी पटना में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए रविवार दोपहर वकील जितेंद्र कुमार महतो की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की है, जहां अपराधियों ने बीच सड़क पर उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जितेंद्र महतो रोज की तरह दोपहर में कुछ देर के लिए चाय पीने निकले थे। चाय पीकर घर लौटते समय उन्हें अपराधियों ने घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े। आसपास के लोग दौड़े, लेकिन हमलावर फरार हो चुके थे।
परिजन उन्हें गंभीर हालत में PMCH (पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल) लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से तीन खोखा बरामद किए हैं, जो यह संकेत देते हैं कि हमला सुनियोजित था।
सिविल कोर्ट में करते थे प्रैक्टिस, दो साल से कोर्ट जाना बंद किया था
जितेंद्र महतो सिविल कोर्ट, पटना में वकील थे, लेकिन पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, उन्होंने पिछले दो वर्षों से कोर्ट जाना बंद कर दिया था। उनके पास पटना में कई दुकानें और संपत्तियां थीं, जिन्हें उन्होंने किराए पर दे रखा था।
पुलिस जांच में जुटी, प्रॉपर्टी विवाद की आशंका
घटना के बाद पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस हत्याकांड के पीछे प्रॉपर्टी विवाद या पुरानी रंजिश की भी जांच कर रही है।
इलाके में दहशत का माहौल
इस वारदात के बाद सुल्तानगंज इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोग कानून-व्यवस्था को लेकर नाराज हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।