
- बिहारशरीफ (एम ए न्यूज डेस्क ) फुटपाथ संघर्ष मोर्चा और अतिपिछड़ा,दलित, अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में प्रथम एवं द्वितीय जिला सम्मेलन बिहारशरीफ के कर्पूरी भवन टाउन हॉल में संयुक्त रूप से आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर आयशा फातिमा, अमर आजाद,फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं अतिपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदेव चौधरी, अतिपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक बलराम दास, फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला सचिव मोहम्मद सादिक अजहर (राईन)ने संयुक्त रूप से कहा कि फुटपाथी दुकानदारों के मांगों को जिला सम्मेलन में उठाया गया। सरकार फुटपाथी दुकानदारों के मांगों को आज तक पूरा करने में असफल रहा है। वर्ष 2014 के बने पथ कानून धरातल पर सही ढंग से लागू नहीं किया गया। जिसे आज तक अतिक्रमण सुंदरता स्मार्ट सिटी के नाम पर फुटपाथ दुकानदारों को उनके रोजगार स्थल से हटाया जाता है बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है इस स्मार्ट सिटी में बिहारशरीफ के एक भी फुटपाथी दुकानदारों को भेडिंग जोन बनाकर आज तक नहीं दिया गया है।
अतिपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक की आबादी 80% है इसलिए भारत के निर्वाचन में हमारी भागीदारी सबसे अधिक है परंतु हम राजनीतिक राष्ट्रीय क्षेत्रीय पार्टियों पर भरोसा जताते रहे और ठगे जाते रहे हैं हम अपनी ताकत को पहचाने की कभी कोशिश नहीं किया और हम शासन के आगे याचक रहे परंतु जनता सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवियों चिंतकों के अथक प्रयास अतिपिछड़ा दलित अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा का जन्म हुआ है।
फुटपाथ दुकानदार एवं अतिपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक के लोग जिला सम्मेलन में शामिल होकर सफल किए। इस जिला सम्मेलन को यासिर इमाम भूतपूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी उमेश पंडित आशुतोष कुमार मौर्य अधिवक्ता अवधेश पंडित मुन्ना कुमार पासवान रजनीश पासवान नागराज दिलीप चौहान एकलव्य बौद्ध राकेश बौद्ध फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला महासचिव महेंद्र प्रसाद सह सचिव मुन्ना कुमार मुन्ना शर्मा प्रहलाद कुमार मिथिलेश प्रसाद ने संबोधित किया। फुटपाथ संघर्ष मोर्चा का 21 सदस्य जिला कमेटी बनाया गया। फुटपाथ संघर्ष मोर्चा का रामदेव चौधरी जिला अध्यक्ष मोहम्मद सदीक अजहर (राईन) जिला सचिव महेंद्र प्रसाद जिला महासचिव मुन्ना कुमार सह सचिव सोना देवी उपाध्यक्ष मुन्ना शर्मा कोषाध्यक्ष बनाया गया।
सुनीता कुमारी ने डॉक्टर आयशा फातिमा को अंग वस्त्र एवं माला से सम्मानित की। इस सम्मेलन में राजेंद्र दास दुखी दास सुकुमार दास राजेश दास पुदीना दास अति पिछड़ा महिला नेत्री बाल सुधा रंजू देवी लालती देवी दुर्गा कुमारी शालिग्राम सिंह पिंटू कुमार केदार चौधरी शिवकुमार जोगिंदर कुमार आनंदी बिन्द अजय कुमार दशरथ प्रसाद आदि सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे - मांगें:-(1) सभी फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिंग जोन बनाकर सरकार दे।
(2) सभी फुटपाथी दुकानदारों को पहचान पत्र सरकार दें।
(3) प्रधानमंत्री ऋण योजना के अंतर्गत कितने फुटपाथी दुकानदारों को ऋण मुहैया की गई है, सार्वजनिक करें।
(4) अतिक्रमण, सुंदरता, स्मार्ट सिटी के नाम पर फूटपाथी दुकानदारों को उनके रोजगार स्थल से हटाया नहीं जाय।
(5) कारगिल बस पड़ाव को पुणः स्थापित किया जाय।
(6) वर्ष 2014 के बने पथ कानून को पूर्ण रूप से लागू किया जाय।
(7) केंद्र सरकार की नौकरियों में पिछड़े वर्गों के निर्धारित आरक्षण कोटा को कर्पूरी फार्मूला लागू किया जाय।
(8) अतिपिछड़े वर्गों के लोकसभा/ विधानसभा में आबादी के अनुसार 40% पद आरक्षित किया जाय।
(9) स्थानीय निकायों की तरह मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष का पद निर्धारित किया जाय।
(10)SC/ST एक्ट 1989 को अध्यादेश लाकर संविधान के 9 वीं अनुसूची में शामिल किया जाय।
(11) सभी अतिपिछड़ों/ दलितों/ अल्पसंख्यकों को 13 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराई जाय।
(12)अतिपिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी को सरकारी नौकरी में आवेदन करने हेतु निशुल्क किया जाए।
(13) परीक्षा एवं साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए निशुल्क यातायात सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
(14) अतिपिछड़ा/दलित समाज के लोगों को बिजली आपूर्ति नि:शुल्क हो।
(15) ममता एवं सरकारी अस्पताल सफाई कर्मचारी सहित सरकार के सभी विभागों में नियोजित मनोदय पर बहाल सेवा कर्मी की सेवा नियमित कर पूर्ण वेतनमान दिया जाए।
(16)समान शिक्षा प्रणाली लागू किया जाए।
(17) जिला मुख्यालय में अंबेडकर भवन का निर्माण किया जाए।
(18) BT एक्ट 1949 के बना कानून को रद्द किया जाए।
(19) वक्फ बोर्ड के खिलाफ लाया गया काला कानून वापस लिया जाए।
(20) मतदाता सूची निरीक्षण कार्य को वापस लिया जाए।
रामदेव चौधरी
फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह अतिपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
बिहारशरीफ (एम ए न्यूज डेस्क ) फुटपाथ संघर्ष मोर्चा और अतिपिछड़ा,दलित, अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में प्रथम एवं द्वितीय जिला सम्मेलन बिहारशरीफ के कर्पूरी भवन टाउन हॉल में संयुक्त रूप से आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर आयशा फातिमा, अमर आजाद,फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं अतिपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदेव चौधरी, अतिपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक बलराम दास, फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला सचिव मोहम्मद सादिक अजहर (राईन)ने संयुक्त रूप से कहा कि फुटपाथी दुकानदारों के मांगों को जिला सम्मेलन में उठाया गया। सरकार फुटपाथी दुकानदारों के मांगों को आज तक पूरा करने में असफल रहा है। वर्ष 2014 के बने पथ कानून धरातल पर सही ढंग से लागू नहीं किया गया। जिसे आज तक अतिक्रमण सुंदरता स्मार्ट सिटी के नाम पर फुटपाथ दुकानदारों को उनके रोजगार स्थल से हटाया जाता है बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है इस स्मार्ट सिटी में बिहारशरीफ के एक भी फुटपाथी दुकानदारों को भेडिंग जोन बनाकर आज तक नहीं दिया गया है।
अतिपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक की आबादी 80% है इसलिए भारत के निर्वाचन में हमारी भागीदारी सबसे अधिक है परंतु हम राजनीतिक राष्ट्रीय क्षेत्रीय पार्टियों पर भरोसा जताते रहे और ठगे जाते रहे हैं हम अपनी ताकत को पहचाने की कभी कोशिश नहीं किया और हम शासन के आगे याचक रहे परंतु जनता सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवियों चिंतकों के अथक प्रयास अतिपिछड़ा दलित अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा का जन्म हुआ है।
फुटपाथ दुकानदार एवं अतिपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक के लोग जिला सम्मेलन में शामिल होकर सफल किए। इस जिला सम्मेलन को यासिर इमाम भूतपूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी उमेश पंडित आशुतोष कुमार मौर्य अधिवक्ता अवधेश पंडित मुन्ना कुमार पासवान रजनीश पासवान नागराज दिलीप चौहान एकलव्य बौद्ध राकेश बौद्ध फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला महासचिव महेंद्र प्रसाद सह सचिव मुन्ना कुमार मुन्ना शर्मा प्रहलाद कुमार मिथिलेश प्रसाद ने संबोधित किया। फुटपाथ संघर्ष मोर्चा का 21 सदस्य जिला कमेटी बनाया गया। फुटपाथ संघर्ष मोर्चा का रामदेव चौधरी जिला अध्यक्ष मोहम्मद सदीक अजहर (राईन) जिला सचिव महेंद्र प्रसाद जिला महासचिव मुन्ना कुमार सह सचिव सोना देवी उपाध्यक्ष मुन्ना शर्मा कोषाध्यक्ष बनाया गया।
सुनीता कुमारी ने डॉक्टर आयशा फातिमा को अंग वस्त्र एवं माला से सम्मानित की। इस सम्मेलन में राजेंद्र दास दुखी दास सुकुमार दास राजेश दास पुदीना दास अति पिछड़ा महिला नेत्री बाल सुधा रंजू देवी लालती देवी दुर्गा कुमारी शालिग्राम सिंह पिंटू कुमार केदार चौधरी शिवकुमार जोगिंदर कुमार आनंदी बिन्द अजय कुमार दशरथ प्रसाद आदि सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे।
मांगें:-(1) सभी फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिंग जोन बनाकर सरकार दे।
(2) सभी फुटपाथी दुकानदारों को पहचान पत्र सरकार दें।
(3) प्रधानमंत्री ऋण योजना के अंतर्गत कितने फुटपाथी दुकानदारों को ऋण मुहैया की गई है, सार्वजनिक करें।
(4) अतिक्रमण, सुंदरता, स्मार्ट सिटी के नाम पर फूटपाथी दुकानदारों को उनके रोजगार स्थल से हटाया नहीं जाय।
(5) कारगिल बस पड़ाव को पुणः स्थापित किया जाय।
(6) वर्ष 2014 के बने पथ कानून को पूर्ण रूप से लागू किया जाय।
(7) केंद्र सरकार की नौकरियों में पिछड़े वर्गों के निर्धारित आरक्षण कोटा को कर्पूरी फार्मूला लागू किया जाय।
(8) अतिपिछड़े वर्गों के लोकसभा/ विधानसभा में आबादी के अनुसार 40% पद आरक्षित किया जाय।
(9) स्थानीय निकायों की तरह मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष का पद निर्धारित किया जाय।
(10)SC/ST एक्ट 1989 को अध्यादेश लाकर संविधान के 9 वीं अनुसूची में शामिल किया जाय।
(11) सभी अतिपिछड़ों/ दलितों/ अल्पसंख्यकों को 13 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराई जाय।
(12)अतिपिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी को सरकारी नौकरी में आवेदन करने हेतु निशुल्क किया जाए।
(13) परीक्षा एवं साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए निशुल्क यातायात सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
(14) अतिपिछड़ा/दलित समाज के लोगों को बिजली आपूर्ति नि:शुल्क हो।
(15) ममता एवं सरकारी अस्पताल सफाई कर्मचारी सहित सरकार के सभी विभागों में नियोजित मनोदय पर बहाल सेवा कर्मी की सेवा नियमित कर पूर्ण वेतनमान दिया जाए।
(16)समान शिक्षा प्रणाली लागू किया जाए।
(17) जिला मुख्यालय में अंबेडकर भवन का निर्माण किया जाए।
(18) BT एक्ट 1949 के बना कानून को रद्द किया जाए।
(19) वक्फ बोर्ड के खिलाफ लाया गया काला कानून वापस लिया जाए।
(20) मतदाता सूची निरीक्षण कार्य को वापस लिया जाए।
रामदेव चौधरी
फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह अतिपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष