पंचायत सचिव को ‘फोन पर धमकी’ देने का आरोप में राजद विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पटना ( एम ए न्यूज डेस्क ) राजद विधायक भाई वीरेंद्र पर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. मनेर प्रखंड के पंचायत सचिव संदीप कुमार ने पटना के एससी-एसटी थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि विधायक ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
वायरल ऑडियो से मचा हड़कंप
संदीप कुमार अनुसूचित जाति समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. उनके अनुसार, विधायक भाई वीरेंद्र ने सोमवार को उन्हें फोन कर अश्लील गालियां दीं और सरेआम बेइज्जत करने की धमकी दी. इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. शिकायत में कहा गया कि विधायक ने धमकाया–– तुम्हारी नौकरी खत्म कर दूंगा, तुम्हें… छोड़ूंगा.
थाने में दर्ज हुई शिकायत
घटना के तुरंत बाद संदीप कुमार पटना के एससी-एसटी थाना पहुंचे और विधायक के खिलाफ लिखित शिकायत दी. मामला अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (SC/ST Act) के तहत दर्ज किया गया है.
मैने सिर्फ विकास कार्यों में पारदर्शिता की मांग की थी. इसी बात पर विधायक नाराज हो गए. विधायक को लगता है कि वे कानून से ऊपर हैं और किसी को भी धमका सकते हैं.
संदीप कुमार, पीड़ित पंचायत सचिव
भाजपा ने साधा निशाना
भाजपा प्रवक्ता ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा–– यह राजद की गुंडाराज संस्कृति का सच है. उनके विधायकों को लगता है कि वे दलित अधिकारियों को डरा सकते हैं. राजद की ओर से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
हत्या की आशंका जताई
पंचायत सचिव संदीप कुमार ने दावा किया कि विधायक ने आखिरी में कहा– अब तुम्हारा ट्रांसफर नहीं होगा, तुम्हारा कुछ और ही होगा.” उन्होंने आशंका जताई कि इससे प्रतीत होता है कि उनकी हत्या की साजिश रची जा सकती है. उन्होंने बताया कि इस बात की सूचना उन्होंने अपने जिलाधिकारी को भी दे दी है.
भाई वीरेन्द्र की आई सफाई
भाई वीरेन्द्र ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि प्रोटोकॉल का ख्याल रखें और मृत प्रमाणपत्र तैयार कर दें. उन्होंने दावा किया कि ऑडियो रिकॉर्डिंग में कहीं कोई धमकी नहीं दी गई है. बाद में पंचायत सचिव ने खुद फोन करके माफी भी मांगी. यह एक सोची-समझी साजिश है.
यह एक सोची-समझी साजिश है मुझे बदनाम करने की, ताकि मुझे चुनाव से बाहर किया जा सके, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं. मैं अपने वकील से सलाह लेकर कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहा हूं.
भाई वीरेन्द्र, आरजेडी विधायक