28 C
Patna
Friday, March 14, 2025

PM मोदी कल आएंगे बिहार, किसानों के साथ करेंगे संवाद, भागलपुर में बदली ट्रैफिक व्यवस्था

माँ न्यूज़ ऑफिसियल , पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर हवाई अड्डा से किसानों को संबोधित करेंगे और किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के रूप में 22 हजार करोड़ रुपये की राशि भी जारी करेंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हवाई अड्डा मैदान को पुलिस छावनी में तब्दील किया जा रहा है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी नजर आ रहे हैं. सुरक्षा-व्यवस्था की कमान एसपीजी ने संभाल ली है. कार्यक्रम वाले दिन ट्रैफिक में भी बदलाव हुआ है.

भागलपुर के हवाई हड्डा मैदान स्थित सभा स्थल तक पहुंचने के लिए लोगों को कम से कम एक किलोमीटर सफर करना होगा. तिलकामांझी चौक से हवाई अड्डा तक नो ट्रैफिक जोन होगा. यहां लोग सिर्फ पैदल आ-जा सकेंगे. बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. हालांकि एंबुलेंस को नहीं रोका जाएगा लेकिन एंबुलेंस में अनावश्यक हूटर बजाने पर कार्रवाई होगी.

नवगछिया की ओर से आने वालों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी. वे हाउसिंग बोर्ड परिसर और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के बगल में वाहन पार्क कर सकेंगे. सभा स्थल के चारों ओर छोटे-बड़े पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसमें 3500 बस और 8000 छोटी गाड़ियों का पड़ाव कर सकेंगे. अजगैवीनाथ की ओर से आने वाले वाहनों की टोल प्लाजा के पास पार्किंग होगी. हाउसिंग बोर्ड से 600 मीटर की दूरी पर हवाई अड्डा होगा. इसके लिए अश्वरोही के बगल से वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles