28 C
Patna
Friday, March 14, 2025

राजधानी पटना में अवैध गेसिंग और, जुए के अड्डा चलाने वाले हो जाएं सावधान पटना पुलिस एक्शन में / पकड़ रही है

बीते कई दिनों से पटना पुलिस को लगातार शिकायते पर मिल रही थी कि पटना के कई थाना अंतर्गत गेसिंग और ज़ुए का अवैध धंधा फल फूल रहा है। इसके बाद पटना पुलिस हरकत में आई और लगातार इन अवैध गेसिंग और जुए के अड्डों पर छापेमारी जारी कर दिया। बीते दिनों गांधी मैदान थाने से सटे सालिमपुर अहरा रोड नंबर दो में छापेमारी कर पुलिस ने एक बड़े गेसिंग अड्डे का भंडाफोड़ किया है।

एसटीएफ, गांधी मैदान, कदमकुआं और पीरबहोर थाने की पुलिस ने वहां से 40 लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही 16371 रुपए, लॉटरी टिकट, गेसिंग के कूपन और कागजात, 25 मोबाइल आदि बरामद किए गए। गिरफ्तार होने वालों में कई बुजुर्ग भी हैं। तीन घंटे तक चली छापेमारी से सालिमपुर अहरा और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। एसटीएफ ने अड्डे के एक-एक कमरे की तलाशी ली। dsp प्रकाश ने बताया कि 40 लोगोंको गिरफ्तार किया गया है। नकद समेत कई चीजें बरामद की गई हैं। गांधी मैदान थाने में इस बाबत केस दर्ज किया गया है।

सालिमपुर अहरा रोड नंबर दो की रहने वाले दो लोग पार्टनरशिप में गेसिंग अड्डा चला रहे थे। गेसिंग अड्डे की आड़ में इनदोनों ने पार्टनरशिप में पानी का धंधा शुरू कर दिया था ताकि पुलिस को शक न हो। चौंकाने वाली बात यह है कि बगल में यह गोरखधंधा चल रहा था लेकिन गांधी मैदान थाने की पुलिस को इसकी भनक भी नहीं थी।

सेंट्रल एसपी को जानकारी मिली कि बड़े पैमाने पर गेसिंग अड्डा पटना के कई थानाअंतर्गत चलाया जा रहा है, जहां असामाजिक लोग जुट रहे हैं। सालिमपुर अहरा के बाद एसटीएफ और पटना ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना अंतर्गत जीपीओ गोलंबर के पास से भी गेसिंग और जूए के धंधेबाजों के अड्डों पर छापेमारी करते हुए लगभग 9 लोगों को गिरफ्तार किया है । मतलब साफ है कि अब पटना में इन अवैध गेसिंग और जूए के धंधेबाजो को पटना पुलिस ने सीधे टारगेट पर लिया है और लगातार पटना के विभिन्न थाना अंतर्गत इन धंधेबाजों पर नकेल कसा जा रहा है !

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles