एक तरफ प्रदेश में चारों तरफ विकास की बातें होती है, तो दूसरी तरफ जिले के फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चिलबिली पंचायत के नत्थूपुर गाँव के कुसम्पुरा कॉलोनी, पोस्ट-कुर्थौल, थाना-परसा बाज़ार में घर तो 14 साल पहले से बने हुए है और करीब करीब 60 से 70 लोग 14 वर्षों से यहाँ रह रहे हैं लेकिन अभी तक इनलोगो के पास आने जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है, यहाँ रहने वाले लोग सामने के जिस खाली जमीन से कही भी आते जाते थे उसको भी जमीन मालिक ने जबरन अवरुद्ध कर दिया है जिससे यहाँ के लोगों को बहुत परेशानी हो रहीं है,

बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत, मरीज को डॉक्टर के यहाँ ले जाने में परेशानी, ऑफिस जाने में परेशानी हो रहीं है, रास्ता रोके जाने पर यहाँ रहने वाले लोग लगातार इसका विरोध कर रहे लेकिन कोई सुनने वाला नहीं, यहाँ के लोग चिलबिली पंचयात के मुखिया के पास भी शिकायत लेकर गए हैं लेकिन मुखिया इनलोगो को सलाह देते हैं की पैसा देकर रास्ते के लिए जमीन खरीद लीजिये, चिलबिली पंचायत के सरपंच ने थोड़ा सा सहयोग किया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया,

फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के विधयाक गोपाल रविदास के पास भी ये लोग गए तो विधायक ने अपने लेटर पैड पर आवेदन लिखकर दिया फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ, यहाँ के निवासियों ने परसा थाना, सर्किल ऑफिसर और अनेक पदाधिकारियों को आवेदन दिया लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है, यहाँ के लोगों का कहना है चिलबिली पंचयात का मुखिया निष्क्रिय हो गया है, यहाँ रहने वाले लोगों का कहना है कि भूमाफियाओं ने आम रास्ते को जबरन अवरुद्ध कर दिया है।

यह रास्ता हमारे लिए एकमात्र आवागमन का साधन है, यहाँ के निवासियों ने कहा की भूमाफिया हमें धमकी देते हैं कि कोई भी हमारी मदद नहीं करेगा। वे हमारे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं और चिलबिली पंचयात के मुखिया भी भूमाफियाओ का साथ दें रहे है क्योंकि यहाँ के लोग जब शिकायत लेकर मुखिया के पास जाते हैं तो मुखिया जी इन्हे सलाह देते हैं की पैसा देकर रास्ते के लिए जमीन खरीद लीजिए, देखिए हमारी ग्राउंड जीरो रिपोर्ट

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!