
क्राइम रिपोर्टर | पटना ( एम ए न्यूज )
राजधानी पटना के एसकेपुरी थाना इलाके में अटलपथ पर वाहन चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो ने तीन पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ा दी। घटना रात 12:30 बजे की है। दीघा की ओर से 90 किलोमीटर की रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो के धक्के से एसआई दीपक कुमार, एएसआई अवधेश और महिला सिपाही कोमल हवा में उछल कर दूर गिर गए।
घटना में स्कॉर्पियो चालक अशोक भी घायल हो गया। बुधवार की रात को हुई इस घटना से घायल चारों को पास के ही अस्पताल में ले जाया गया। जहां महिला सिपाही कोमल की मौत हो गई थी। कोमल नालंदा जिला की रहने वाली थी। पुलिस ने दो स्कॉर्पियो जब्त की दो को गिरफ्तार किया है।
जिस गाड ने पुलिस कर्मियों को रौंदा, भाजपा का झंडा लगा था। सूचना के बाद एसएसपी अवकाश कुमार मौके पर पहुंचे। बताया कि दो को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करने जुटी है। दरअसल, अटल पथ रात 10 बजे से पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी।
रात 12:30 बजे एक स्कॉर्पियो को पुलिस ने रोका। इसके पीछे दूसरी स्कॉर्पियो आ उसने चेकिंग देखकर पुलिसवाली पर ही स्कॉर्पियो चढ़ा दी।