समाज के अंतिम तबके की अंतिम महिला को ध्यान में रखकर जनप्रतिनिधि करें योजना निर्माण, राज्य के सारे जिलों में एक ग्राम पंचायत को आदर्श महिला हितैषी ग्राम पंचायत के रूप में किया जायेगा विकसित ! मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, मंत्री पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना
आज दिनांक 05 मार्च 2025 को पंचायती राज विभाग, बिहार पटना द्वारा राज्य स्तर पर ‘मॉडल महिला हितैषी ग्राम पंचायत निर्माण’ विषय पर नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना के सभागार कक्ष में एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ केदार प्रसाद गुप्ता, मंत्री पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में राज्य में स्थानीयकृत सतत विकास लक्ष्य – महिला हितैषी पंचायत विषय पर कार्य कर रही चयनित ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं पंचायत सचिव ने प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु विभाग द्वारा प्रत्येक जिले से एक ग्राम पंचायत का चयन किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत सचिव के क्षमता संवर्धन हेतु किया गया था ताकि निर्धारित लक्ष्य को ससमय एवं सहजता से प्राप्त किया जा सके। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को महिला हितैषी ग्राम पंचायत विषय पर कार्य कर रही राज्य एवं देश की विभिन्न ग्राम पंचायतों द्वारा अपनायी गयी सर्वोत्तम प्रथाओं से अवगत कराया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आज आदर्श महिला ग्राम पंचायत निर्माण की पहल की गयी। जिसके बाद राज्य में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पंचायत जन प्रतिनिधियों एवं पंचायत सचिव को संबोधित करते हुए केदार प्रसाद गुप्ता, मंत्री, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना ने कहा कि जब तक समाज के अंतिम तबके में रहने वाली महिला मुख्यधारा में नहीं जुड़ जाए तब तक महिला हितैषी ग्राम पंचायत का निर्माण एक कल्पना के समान है।जन प्रतिनिधि स्थानीयकृत सतत विकास लक्ष्य के नौवें विषय – महिला हितैषी ग्राम पंचायत का चयन करें तथा महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु पूरी निष्ठा से कार्य करें तभी समृद्ध राज्य एवं समृद्ध राष्ट्र निर्माण का स्वप्न पूर्ण हो पायेगा। महिला हितैषी ग्राम पंचायत विषय का चयन करने वाली ग्राम पंचायत 15वीं वित्त आयोग से प्राप्त राशि का 25 प्रतिशत चयनित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए करेंगी।
दिनांक 08 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार ने ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा आयोजित करने की घोषणा की है। मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, मंत्री, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना ने जन प्रतिनिधियों से बेहतर तरीके से विशेष ग्राम सभा का आयोजन करने तथा उसमें हर उम्र तथा हर वर्ग की महिला की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु पंचायत प्रतिनिधियों एवं पंचायत सचिव को निदेशित किया। उन्होंने कहा कि बिहार नारी सशक्तीकरण की दिशा में कार्य करने वाले अग्रणी राज्यों में से एक है।आज राज्य में 50 प्रतिशत से अधिक ग्राम पंचायतों का नेतृव्त महिला जनप्रतिनिधि कर रही हैं और पंचायतों को विकास के पथ पर आगे ले जा रही हैं। किंतु विकास की यह रफ्तार तभी और तेज होगी जब जन प्रतिनिधि पूरी निष्ठा एवं पारदर्शिता से कार्य करेंगे। आज भी ग्रामीण तबके में रहने वाले लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नहीं है
ऐसे में यह दायित्व जनप्रतिनिधियों का है कि वे उन्हें सूचना से सशक्त करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्यरत केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के के नेतृत्व में कार्यरत बिहार सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़ी महिलाओं के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है। पंचायती राज विभाग, बिहार भी इसी प्रेरणा से कार्य करते हुए महिला जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण के माध्यम से क्षमता संवर्धन करते हुए सशक्त करने का कार्य कर रहा है।
केदार प्रसाद गुप्ता, मंत्री पंचायती राज विभाग, बिहार पटना ने जन प्रतिनिधियों को महिलाओं से संबंधित मुद्दे जैसे पात्र परिवारों में 100 प्रतिशत शौचालय निर्माण, गर्भवती महिलाओं का आंगनवाड़ी केंद्रों में शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करना, 2-5 वर्ष के बच्चों का आँगनवाड़ी में दाखिला एवं उनके वजन तथा स्वास्थ्य का निरंतर अनुश्रवण, शिशु का सम्पूर्ण टीकाकरण, संस्थागत प्रसव एवं आत्मनिर्भरता जैसे मुद्दे पर संवेदनशीलता से कार्य करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण के समय भी महिलाओं से सम्बंधित मुद्दों को प्रमुखता से शामिल करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यशाला से वापिस लौटे पंचायत जनप्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किये तथा मंत्री, पंचायती राज विभाग, बिहार तथा विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में दिवेश सेहरा, सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना, आनंद शर्मा, निदेशक, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना, प्रीती तोंगरिया, विशेष सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना, नज़र हुसैन, संयुक्त सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार पटना सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी मौजूद रहें।