पंचायती राज विभाग, बिहार पटना
प्रेस नोट
( 27 फरवरी 2025)
माननीय मंत्री, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना की प्रगति हेतु समीक्षात्मक बैठक का आयोजन
- श्री केदार प्रसाद गुप्ता, माननीय मंत्री, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना ने राज्य की ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन का कार्य कर रही एजेंसियों को पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए क्षेत्र में कार्य करने के लिए किया निदेशित।
- जिन इलेक्ट्रिक पोल पर सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन किया गया है, उनपर शिकायत निवारण हेतु एक हफ्ते के अंदर दो व्हाट्सएप नंबर पेंट अथवा अंकित किए जाएं, यह सुनिश्चित करने हेतु माननीय मंत्री, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना द्वारा एजेंसियों को निदेशित किया गया ।
- माननीय मंत्री, पंचायती राज विभाग, बिहार ने ग्राम पंचायतों में किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर एजेन्सी को विभाग से अवगत कराने हेतु किया निदेशित।
- बैठक के दौरान सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना ने एजेंसियों को सर्विस स्टेशन दो शिफ्ट में कार्य करें, सोलर स्ट्रीट लाईट की नियमित रूप से सर्विसिंग तथा रख-रखाव हो तथा अधिष्ठापित सोलर स्ट्रीट लाइट्स विभाग द्वारा ब्रेडा के माध्यम से विकसित किए गए केंद्रीयकृत अनुश्रवण प्रणाली पर लिंक्ड हो यह सुनिश्चित करने हेतु किया निदेशित।
- अधिष्ठापित किए गए सोलर स्ट्रीट लाईट के Scheduled रख -रखाव हेतु एडवांस टूर प्रोगाम बनाकर विभाग से करेंगी साझा। विभाग द्वारा निरंतर इनका अनुश्रवण किया जाएगा।
- आज दिनांक 27 फरवरी 2025 को श्री केदार प्रसाद गुप्ता, माननीय मंत्री, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की प्रगति हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग के सभागार कक्ष में सोलर स्ट्रीट लाइट्स का अधिष्ठापन कर रही एजेंसियों के प्रतिनिधि, निदेशक, ब्रेडा, मुख्य अभियंता, ब्रेडा तथा प्रमंडलों में पदस्थापित विभाग के उप– निदेशकों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान एजेंसीवार कार्यादेश, अधिष्ठापन एवं भुगतान की स्थिति, जिलों में केंद्रीयकृत अनुश्रवण प्रणाली के अधिष्ठापन की स्थिति, केंद्रीयकृत अनुश्रवण प्रणाली पर सोलर स्ट्रीट लाईट के Integration की स्थिति तथा तृतीय चरण में कार्यादेश की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान श्री केदार प्रसाद गुप्ता, माननीय मंत्री, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना ने राज्य की ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन का कार्य कर रही एजेंसियों को पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए क्षेत्र में कार्य करते हेतु निदेशित किया। इसके साथ ही जिन इलेक्ट्रिक पोल पर सोलर स्ट्रीट लाइट्स का अधिष्ठापन किया गया है, उनपर शिकायत निवारण हेतु एक हफ्ते के अंदर दो व्हाट्सएप नंबर पेंट किए जाए यह सुनिश्चित करने तथा सर्विस स्टेशन नियमित रूप से कार्य करें, यह सुनिश्चित करने हेतु भी माननीय मंत्री, पंचायती राज विभाग, बिहार द्वारा निदेशित किया गया।
- बैठक के दौरान एजेंसियों को सर्विस स्टेशन दो शिफ्ट में कार्य करें, सोलर स्ट्रीट लाइट्स की नियमित रूप से सर्विसिंग एवं रख- रखाव तथा अधिष्ठापित सोलर स्ट्रीट लाइट्स विभाग द्वारा ब्रेडा के माध्यम से विकसित किए गए केंद्रीयकृत अनुश्रवण प्रणाली पर लिंक्ड हो यह सुनिश्चित करते हेतु निदेशित किया। राज्य के सारे जिलों में केंद्रीयकृत अनुश्रवण प्रणाली का अधिष्ठापन किया जा चुका है। इसके साथ ही अधिष्ठापित किए गए सोलर स्ट्रीट लाइट्स के Scheduled रख-रखाव हेतु एडवांस टूर प्रोग्राम बनाकर विभाग से साझा करने हेतु भी एजेंसियों को निदेशित किया गया।
- बैठक में श्री केदार प्रसाद गुप्ता, माननीय मंत्री, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना ने क्षेत्र में गंभीरता से कार्य नहीं करने वाली एजेंसियों पर कार्रवाई करने हेतु पदाधिकारियों को निदेशित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना, बिहार सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। आमजन को इस योजना का पूर्ण लाभ मिल सके यह सुनिश्चित करना विभाग के पदाधिकारी, ब्रेडा एवं क्षेत्र में कार्य कर रही एजेंसी, सब की जिम्मेदारी है। अतः इस कार्य में किसी भी तरह की समस्या आने पर एजेंसियों को विभाग तुरंत सूचना देने हेतु निदेशित किया। इसके साथ ही गंभीरता से कार्य नहीं करने वाली एजेंसियों पर कार्रवाई करने, तथा निर्धारित लक्ष्य को तय समय सीमा में प्राप्त करने हेतु भी श्री केदार प्रसाद गुप्ता, माननीय मंत्री, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना द्वारा निदेशित किया गया।
- अधिष्ठापित सोलर स्ट्रीट लाइट्स की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु ब्रेडा, एजेंसी तथा केंद्रीयकृत अनुश्रवण प्रणाली के बीच समन्वय होना आवश्यक है। इसे सुनिश्चित करने हेतु भी माननीय मंत्री, पंचायती राज विभाग, बिहार पटना द्वारा एजेंसियों एवं पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।
- बैठक में श्री आनंद शर्मा, निदेशक, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना, श्री नज़र हुसैन, संयुक्त सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना, ब्रेडा के वरीय पदाधिकारी सहित पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी मौजूद रहें।