बिहारब्रेकिंग न्यूज़

पटना के पुनपुन में बन रहे लक्ष्मण झूला का सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण, पटना डीएम भी मौजूद रहे

पटना: ( एम ए न्यूज )बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक सोमवार को अपने पूरे दलबल के साथ पटना महुली एलिवेटेड रोड का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां से सीधे पुनपुन के लक्ष्मण झूला के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंच गए. सीएम नीतीश कुमार ने तकरीबन आधे घंटे तक घूम-घूमकर अधिकारियों से पूरे निर्माण कार्य का जायजा लिया. बता दें कि 30 जुलाई तक पुनपुन वासियों को लक्ष्मण झूला का लाभ मिलेगा.

लक्ष्मण झूला का नीतीश ने किया निरीक्षण

उसके बाद नीतीश कुमार ने पुनपुन घाट का निरीक्षण किया. साथ ही बिहटा सरमेरा से NH 22 को जोड़ने वाली जगह पर जाकर जायजा लिया और उसके तुरंत बाद पोठहघ बसुहार पहुंचे. मुख्यमंत्री ने आरओबी का निर्माण कार्य का जायजा लिया. वहीं पुनपुन घाट पर शिवनगर मोहल्ले के रहने वाले लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर ड्रेनेज सिस्टम पानी निकासी की मांग की है.

निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश

बहरहाल नीतीश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को ससमय में निर्माण कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया है. मौके पर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह,बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, विधान पार्षद रविंद्र सिंह जदयू जिला ग्रामीण अध्यक्ष अशोक सिंह, मनीष कुमार समेत कई अन्य जदयू कार्यकर्ता शामिल रहे.

2019 को सीएम ने किया था उद्घाटन

गौरतलब है कि 3 मार्च 2019 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनपुन में नदी पर बनने वाले लक्ष्मण झूला का शिलान्यास किया था. लक्ष्मण झूला की लागत 46.77 करोड़ रुपए थी. लक्ष्मण झूला का शिलान्यास कर घोषणा की थी कि अगले 2 साल के अंदर यह पुल सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा.

दो साल में निर्माण होना था पूरा

साल 2024 से लेकर 2025 तक में इसका काम पूरा नहीं हुआ है. हालांकि निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले महीने इसे पूरा करने का निर्देश दिया है. बता दें कि यह लक्ष्मण झूला उत्तराखंड के ऋषिकेश के तर्ज पर पुनपुन में बनाए जा रहा है. उसी के तर्ज पर केवल सस्पेंशन के तहत यह निर्माण कराया जा रहा है.

अगले महीने तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे. इस पूरे इलाकों के लोगों के लिए लक्ष्मण झूला सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा.

शीर्षत कपिल अशोक, अध्यक्ष बिहार राज्य पुल निर्माण निगम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button