बिहारब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के पेंशनधारियों के लिए सावन का पहला दिन से सरकार सभी के खाते में 400 की जगह 1100 रुपये भेज दिया

पटना ( एम ए न्यूज डेस्क ) शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के 1 करोड़ 11 लाख लोगों के खाते में 1227 करोड़ रुपये की पेंशन राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए भेज दी है. मुख्यमंत्री आवास के संकल्प से मुख्यमंत्री ने डीबीटी के माध्यम से राशि भेजी है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे बिहार में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को जोड़ा गया.

सीएम नीतीश कुमार ने लोगों के खाते में भेजे पैसे

बता दें कि 21 जून को नीतीश कुमार ने ऐलान किया था कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगजनों को हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन की राशि भेजते हुए कहा कि अब हर महीने 10 तारीख को ₹1100 भेज दी जाएगी.

पिछले 20 सालों में हर वर्ग और समाज के हर तबके के हित के लिए काम किया है. पहले वाले कुछ किए थे क्या? हम लोगों को जब से मौका मिला है, लोगों के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.

नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार

सीएम ने फिर दोहराई ये बात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से कहा कि अब इधर-उधर जाने वाले नहीं है. हम लोग सब एक साथ हैं और आगे भी एक साथ ही रहेंगे. वहीं सरकार ने पूरे बिहार में उत्सव की तरह इस कार्यक्रम को आयोजित किया था. 50 लाख से अधिक लाभार्थियों को कार्यक्रम से जोड़ा गया.

विजय कुमार चौधरी को बना दिया उपमुख्यमंत्री

कार्यक्रम में बिहार सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री जब संबोधन कर रहे थे, उस समय उन्होंने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की जगह विजय कुमार चौधरी बोल दिया. जबकि मुख्यमंत्री के ठीक बगल में ही विजय कुमार सिन्हा बैठे हुए थे.

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना- 49 लाख 89 हजार 507 लाभुक
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना- 35 लाख 57 हजार 163 लाभुक
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना- 8 लाख 64 हजार 903 लाभुक
बिहार विकलांगता पेंशन योजना- 9 लाख 65 हजार 202 लाभुक
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना- 6 लाख 32 हजार 594 लाभुक
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना – 1 लाख 10 हजार 580 लाभुक

1227 करोड़ से अधिक राशि

बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी साल में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर बड़ा फैसला लिया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है. 11 जुलाई को एक करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में 1227 करोड़ से अधिक की राशि भेजी गई.

लाभार्थियों के खिले चेहरे: बढ़ी हुई पेंशन की राशि पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल गए हैं. उनका कहना है कि पहले ये राशि 400 रुपये थी. राशि बढ़ने से हमें बहुत खुशी हो रही है.

पेंशन की राशि आ गई है. बहुत अच्छा लग रहा है. 1100 रुपये आए हैं.

शकुंतला देवी पेंशनधारी

प्रखंड और पंचायत स्तर पर कार्यक्रम

सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर विशेष कार्यक्रम किया गया. 105 जगह को चिह्नित किया गया था. सभी स्थानों से सीएम नीतीश से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लाभुक जुड़े थे.

मसौढ़ी में इतने लाभुकों के खाते में आए पैसे

मसौढ़ी के प्रखंड मुख्यालय से लेकर राजस्व ग्राम स्तर तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 1 लाख 40 हजार पेंशनधारियों के खाते में पैसे डाले गए हैं. यह कार्यक्रम पहली बार नई दर से पेंशन राशि के सीधे अंतरण को चिह्नित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया.

महिलाओं ने जाहिर की खुशी

महिलाओं ने खास बातचीत में बताया कि पहले ₹400 हमें मिलते थे अब ₹1100 हमें मिल रहे हैं. बहुत ही सुखद एहसास है. बता दें कि मसौढ़ी प्रखंड के 17 पंचायत,धनरूआ के 20 पंचायत और पुनपुन के 14 पंचायतों के राजस्व ग्रामों में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके अतिरिक्त प्रखंड मुख्यालय में भी कार्यक्रम संपन्न हुए.

अब बच्चों के सामने हाथ हमें नहीं पसारना पड़ेगा. दवाई का खर्च एवं अन्य चीजों के खर्चे के लिए मुझे सरकार 1100 दे रही है.

शबाना खातून, पेंशनधारी

सरकार का यह प्रयास बहुत ही अच्छा है. पैसा बढ़ाने पर हम सब में काफी खुशी है.

सरस्वती देवी पेंशनधारी

“मसौढ़ी प्रखंड मुख्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. वैसे सभी राजस्व ग्राम में शिविर लगाकर पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया था. मसौढ़ी प्रखंड में सिर्फ 5800 लाभुक हैं. वैसे पूरे अनुमंडल में 1 लाख 40 हजार हैं.

प्रभाकर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मसौढ़ी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button