बिहार

एपी पाठक के बगहा विधानसभा भ्रमण में युवाओं ने स्किल ट्रेनिंग और खेल संसाधनों की आवश्यकता पर बल दिया

बगहा ( एम ए न्यूज ) पुर्व नौकरशाह तथा बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक अपने चंपारण दौरे पर है जहां वो नरकटियागंज तथा बगहा विधानसभा के दौरे पर है।
इस क्रम में वो लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम कर रहे है तथा लोगों की समस्याएं सुन रहे है।
बगहा विधानसभा के सुदूर क्षेत्रों में लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम किए।
इसी कड़ी में ओसानी,मंगलपुर के युवाओं द्वारा स्किल ट्रेनिंग और खेल संसाधनों के आवश्यकता पर बल दिया गया।
इस संदर्भ में एपी पाठक SSB द्वारा स्किल ट्रेनिंग और खेल प्रतियोगिता कराने और उनके कोटे से सामग्री मदद हेतु एपी पाठक से युवा बात किए जिसको लेकर एपी पाठक सशस्त्र सीमा बल के डीजी से बात करने का आश्वासन युवाओं को दिए।
क्योंकि सशस्त्र सीमा बल को स्थानीय स्तर पर उक्त कार्यक्रम के लिए सरकार वित्तीय फंड जारी करती है।
इसलिए एपी पाठक सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी से मिल मांग रखें।
साथ ही वरिष्ठ पत्रकारों, मिडिया कर्मियों और बगहा विधानसभा के कुछ प्रबुद्ध लोगों से एपी पाठक मिलें।
बगहा में सुदूर क्षेत्र का दौरा कर बाढ़ पुर्व तैयारियों का जायजा लिए तथा लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम किए।
साथ ही इसके पुर्व जिले के अन्य जगहों से आए सैकड़ों लोगों को उनकी समस्याएं अपने आवास पर सुन उनका निराकरण किए।
आपको बताते चलें कि एपी पाठक सदैव से ही पिछले डेढ़ दशकों से अधिक समय से गरीबों की सेवा करते आ रहे और लोगों की समस्याओं का समाधान करते आ रहे है।
इसी कड़ी में वो चंपारण में इस माह की तीसरी जनसंपर्क कार्यक्रम किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button