एम ए न्यूज नवादा :
नवादा के नगर थाना क्षेत्र में चोरों ने शिक्षा विभाग में चलने वाली स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी कर ली। गाड़ी पर शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) का बोर्ड लगा था।
रोह प्रखंड के तेलरी गांव निवासी आकाश कुमार इस स्कॉर्पियो के मालिक हैं। वे शिक्षा विभाग के कार्यालय में यह गाड़ी चलाते थे। आकाश ने बताया कि रात में गाड़ी रामनगर के पास खड़ी की थी। सुबह जब देखा तो गाड़ी गायब थी।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच शुरू कर दी है। आकाश कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
। गाड़ी मालिक आकाश कुमारगा
ड़ी मालिक ने बताया कि इस स्कॉर्पियो का इस्तेमाल शिक्षा पदाधिकारी करते थे। उनके आदेश पर ही गाड़ी पर विभाग का बोर्ड लगाया गया था। चोरों ने सरकारी बोर्ड वाली गाड़ी चुराने में भी संकोच नहीं किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।