“इंडिया इज ऑन द टॉप.”
कुलदीप यादव ने जब न्यूजीलैंड की पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद पर रचिन रविंद्र को बोल्ड किया तो कमेंट्री बॉक्स से ये आवाज सुनाई दी.
इस बॉल के बाद मैच की आखिरी गेंद तक न्यूजीलैंड को मैच में वापसी करने का कोई खास मौका नहीं मिला और भारतीय क्रिकेट टीम पूरे मैच में टॉप पर बनी रही.
दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड की ओर से जीत के लिए 252 रन का लक्ष्य मिला था. जिसे भारतीय टीम ने 49 ओवर में छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
भारतीय क्रिकेट टीम तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. भारतीय टीम इकलौती है जिसने तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है.