पटना के जानीपुर दोहरे हत्याकांड में सामने आया लव एंगल प्रेमी ने ही किया डबल मर्डर हुआ गिरफ्तार

पटना ( एम ए न्यूज डेस्क ) राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई थी. घर में अकेले सो रहे किशोर भाई-बहन को जिंदा जलाकर मार डाला गया था. शुरुआत में यह मामला संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने का लगा, लेकिन पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा सामने आया है.
प्रेम प्रसंग में हुई वारदात
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह हत्या प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला है. मृतक की बहन के साथ एक युवक का पहले प्रेम संबंध था. हाल के दिनों में दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी. लड़की के माता-पिता ने उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया था. इससे गुस्साए आरोपी युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया.
हत्या की साजिश और बेरहमी
गुरुवार दोपहर आरोपी युवक अपने एक साथी के साथ पीड़िता के घर पहुंचा. उस समय घर पर केवल भाई और बहन मौजूद थे. युवक ने पहले घर में सो रहे किशोर पर ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद बहन की गला दबाकर जान ले ली. हत्या के बाद उसने दोनों के शव पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी, ताकि हत्या को हादसा दिखाया जा सके.
साजिश के तहत खरीदा केरोसिन
पुलिस जांच में यह सामने आया कि हत्या पूरी तरह से पूर्व नियोजित थी. आरोपी ने वारदात से पहले बड़ी खगौल क्षेत्र की एक दुकान से केरोसिन तेल खरीदा था. पुलिस ने दुकानदार से भी पूछताछ की है, जिसने पुष्टि की है कि आरोपी युवक ने उसी दिन उससे केरोसिन खरीदा था
दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मुख्य आरोपी शुभम कुमार उर्फ सनी और उसके साथी रोशन को गिरफ्तार कर लिया है. शुभम काफी समय से मृतका से प्रेम करता था. रोशन ने ही दोनों की पहचान कराई थी. बाद में जब संबंध बिगड़े और परिवार ने मिलने-जुलने पर रोक लगाई, तो शुभम ने बदले की भावना से यह खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इलाके में हुआ था तनाव
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया. लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. हालात पर काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. इस दौरान पुलिस कार्य में बाधा डालने और सड़क जाम करने के आरोप में स्थानीय विधायक समेत कई लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
बच्चों की गतिविधियों पर रखें नजर..
पटना एसएसपी ने इस मौके पर समाज से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें. यह बेहद जरूरी है कि परिजन और आस-पड़ोस के लोग यह जानें कि उनके बच्चों के संपर्क में कौन लोग हैं. समय रहते सावधानी बरती जाए, तो कई गंभीर अपराध रोके जा सकते हैं. इस मामले में स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके.