पटना सिविल कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया जब पटना पुलिस के सामने गलियों में फरार हो गया कैदी

पटना ( एम ए न्यूज डेस्क ) बिहार की राजधानी पटना सिविल कोर्ट परिसर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक विचाराधीन कैदी सुरेंद्र कुमार उर्फ छोटू ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए फिल्मी अंदाज में फरार हो गया. चप्पल छोड़ाा, हथकड़ी सरकाया और गली में गुम हो गया. ये दृश्य सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, पटना की हकीकत बन गया है.
हथकड़ी सरकाई, चप्पल उतारी और भाग निकला कैदी
नवादा निवासी और फिलहाल फुलवारी शरीफ में रहने वाला सुरेंद्र कुमार उर्फ छोटू चोरी के मामले में छह महीने से जेल में बंद था. उसे सोमवार को एसीजेएम-4 की अदालत में पेशी के लिए लाया गया था. कोर्ट परिसर में दाखिल होते ही उसने कैदी वैन के पास अपनी चप्पल उतारी और हथकड़ी ढीली कर फरार हो गया. ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, इससे पहले वह गलियों में गायब हो चुका था.
पिछली घटनाओं ने नहीं ली सीख?
यह पहली बार नहीं है जब पटना कोर्ट परिसर से कैदी फरार हुआ हो. डेढ़ महीने पहले भी पालीगंज के विकास कुमार ने कोर्ट से भागने में सफलता पाई थी. उसने शौचालय की खिड़की तोड़ी थी और हथकड़ी की रस्सी काट गंगा किनारे से भाग निकला था. इसके बावजूद सुरक्षा में कोई ठोस सुधार नहीं हुआ.
डीएसपी ने माना चूक
टाउन डीएसपी वन मोहिबुल्लाह अंसारी ने स्वीकारा कि- ”यह घटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक को उजागर करती है. सुरेंद्र के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. नवादा और फुलवारी शरीफ में उसके संपर्कों की जांच चल रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है.
बार-बार कैसे फरार हो रहे कैदी?
बेउर जेल से कोर्ट लाए जाने वाले कैदियों की सुरक्षा को लेकर बार-बार चूक हो रही है. जून में भागे विकास कुमार की घटना के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. अब सुरेंद्र की फरारी ने फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर कोर्ट परिसर में सुरक्षा मानक आखिर कितने कमजोर हैं?