
पटना ( एम ए न्यूज डेस्क ) बिहार की राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र स्थित नदवा गांव में गुरुवार को हुई दो मासूमों की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा दावा किया है. सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया है कि इस सनसनीखेज वारदात में आरोपी की पहचान कर ली गई है. अगले 24 घंटे के भीतर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये हादसा नहीं सुनियोजित साजिश है..
सिटी एसपी ने पुष्टि की है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है. फिलहाल पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है. यह हत्या किसी नजदीकी या रिश्तेदार द्वारा की गई लगती है.
20 से अधिक लोगों से पूछताछ
पटना पुलिस ने इस मामले में अब तक 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. 8 टीमें इस केस को हेंडल कर रही हैं. पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. शुरुआती जांच में हत्या के बाद शव जलाने की पुष्टि हुई है.
घटना में शामिल आरोपी की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. हत्या को आग लगाकर छिपाने की कोशिश की गई है. 8 टीमें इस पर काम कर रही हैं.
भानु प्रताप सिंह, सिटी एसपी वेस्ट
24 घंटे के भीतर होगा केस का खुलासा
इस मामले में पुलिस का कहना है कि जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी, हत्या की वजह और भी साफ हो जाएगी. अधिकारियों ने दावा किया है कि अगले 24 घंटे के भीतर केस का खुलासा कर दिया जाएगा.
क्या है मामला
घटना गुरुवार दोपहर की है. मृतक भाई-बहन – अंजलि (15) और अंश (10) – स्कूल से लौटकर घर में आराम कर रहे थे. इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति घर में दाखिल हुआ और दोनों बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उनके शवों को जलाने की कोशिश की गई ताकि घटना को आगजनी का रूप दिया जा सके. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गया.
मां ने खोला दरवाजा
करीब 2:30 बजे जब मां शोभा देवी (एम्स में महिला गार्ड) ड्यूटी से घर लौटीं तो उन्होंने गेट खुला पाया और एक कमरा अंदर से बंद मिला. जब उन्होंने दरवाजा खोला तो अंदर दोनों बच्चों की अधजली लाशें पड़ी थीं. अंजलि का शव कमरे के दरवाजे पर जबकि अंश बिस्तर पर था. शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई.
पिता चुनाव आयोग में करते हैं काम
पिता ललन कुमार भारत निर्वाचन आयोग में कार्यरत हैं. उन्होंने आशंका जताई है कि घटना किसी जान-पहचान वाले ने ही की है, क्योंकि बच्चों ने उसे पहचान लिया होगा. उन्होंने यह भी बताया कि घर के आसपास अक्सर नशेड़ी युवकों का जमावड़ा रहता है.