
पटना ( एम ए न्यूज) राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बेउर थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर स्थित एन सी एकेडमी स्कूल में एक नाबालिक छात्रा के साथ स्कूल के शिक्षक सह मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित राज पिछले कई महीने से छेड़खानी करते आ रहे हैं,
दुष्कर्म की धमकी भी दे रहे है और लगातार छात्रा को मेंटली टॉर्चर किया जा रहा हैं । स्कूल के शिक्षक सह मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित राज की ऐसी हरकत से छात्रा डिप्रेशन में आ गई थी और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्ची बेऊर थाना अंतर्गत चिलबिली की रहने वाली है और वह कक्षा 8 में पढ़ाई कर रही थी । छात्रा के परिवार को जब इस घटना की सूचना मिली, सैकड़ो की संख्या में पीड़ित के परिजन स्कूल में पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। स्कूल में बढ़ते भीड़ को देखते हुए स्कूल प्रशासन के द्वारा स्कूल में ताला लगाकर सभी लोग फरार हो गए,
इधर पीड़िता की मां और पिता ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल के ही शिक्षक मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित राज के द्वारा उनकी नाबालिक बच्ची के साथ ऐसी हरकत की गई है।
जिसके बाद इस पूरे मामले को लेकर बेउर थाना में मामला दर्ज किया गया है।
इधर इस पूरे मामले को लेकर पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा है कि मामला बेहद गंभीर है, जिसके लिए इस पूरे मामले की उचित जांच की जाएगी और जांच के उपरांत इसमें शामिल लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।