तेजस्वी यादव ने कहा 11 ऐसे डॉक्यूमेंट है जो बिहारी के पास नहीं है.

पटना ( एम ए न्यूज डेस्क ) जो प्रवासी बिहारी हैं उनके पास डॉक्यूमेंट नहीं है,ऐसे में वह कैसे मतदाता बनेंगे लोकतंत्र की जननी बिहार है और वहीं से लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है.हम लोग जनता की बात उठाते हैं.वोटरों का अगर नाम काट दोगे तो यह चलने वाला नहीं है हम लोग चुप बैठने वाले नहीं है.देश का नागरिक कौन होगा नहीं होगा यह चुनाव आयोग तय नहीं करेगी यह तय करने वाला भारत का गृह मंत्रालय है.हम लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की…इस मुद्दे पर चर्चा कराई जाए आखिर क्या कारण की चर्चा नहीं कराया जा रहा है. लोकतंत्र के मंदिर से पूरे लोकतंत्र को समाप्त करना चाहते हैं आखिर क्या कारण है कि भाजपा और जदयू के लोग इस विषय पर नहीं बोलना चाहते हैं क्या उनके वोटर नहीं है.अगर एक भी वोटर का नाम काटा जाता है तो इसे बड़ा अपराध कुछ नहीं होगा.मुख्यमंत्री जी को पता ही नहीं था कि काला कुर्ता हम लोग क्यों पहन कर आए हैं.
हम लोग इतने जोर-जोर से अपनी बात को रख रहे हैं लेकिन अभी भी मुख्यमंत्री को पता नहीं है कि हम लोग क्यों काला कुर्ता पहने हैं .
*अध्यक्ष से मुलाकात हुई है उन्होंने कहा है कि सत्ता पक्ष के लोगों से बातचीत करेंगे.*कार्य मंत्रणा का एक बैठक बुला लीजिए जहां सब दल के लोग रहेंगे बातचीत हो जाएगी.बेशर्म हो गई है चुनाव आयोग एक बार भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की.सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद भी चुनाव क्लियर नहीं किया है की आधार कार्ड की क्या भूमिका !रहेगी राशन कार्ड की क्या भूमिका रहेगी.
राजेश राम काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
लगातार हम लोग सदन के नेता स्पीकर साहब से प्रयास कर रहे थे की SIR के मुद्दे पर बात हो हेल्दी विमर्श हो हम लोग भी अपनी बात रखें सरकार भी अपनी बात रखे बहुत प्रयास के बाद आज तेजस्वी यादव को सदन में बोलने का अवसर मिला लेकिन जो माहौल वहाँ हुआ सत्ता पक्ष नहीं चाहते थे की सदन के अंदर SIR पर बात हो
सत्ता पक्ष के लोगो ने सदन की मर्यादा को आज ताड़ ताड़ कर दिया