
पश्चिम चंपारण ( एम ए न्यूज ) जिले नरकटियागंज स्थित वार्ड संख्या 22 के पाण्डेय टोला मुहल्ले में मंगलवार की शाम एक नवविवाहिता के फंदे से लटककर संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।
हालांकि मृतका के परिजन ससुराल वालों पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगा रहे है परिजनों का यह भी आरोप है मृतका के शरीर पर कई जगह मारपीट के जख्म का भी निशान है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 8 बजे का बताया जा रहा है लेकिन इसकी सूचना मृतका के परिजनों को दोपहर 3 बजे मिली, जिसके बाद मृतका परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना शिकारपुर थाना को दी गयी।
घटना की सूचना पर शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा गया। मृतका की पहचान शहर के ब्लॉक रोड जमुनिया गाँव निवासी 20 वर्षीय खुशी कुमारी के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक मृतका खुशी की शादी बैधनाथ प्रसाद के बड़े पुत्र अमित कुमार के साथ बीते 30 जुलाई 2025 को रीति रिवाज के साथ हुई थी। इस बावत शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मामले में मृतका के पति अमित कुमार, ससुर बैधनाथ प्रसाद, सास दुर्गावती देवी को हिरासत में लिया गया है
मृतका के परिजनों से मिले आवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई करने के साथ साथ पुलिस टीम कई बिंदुओं पर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।