पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

पटना रेल पुलिस अधीक्षक के द्वारा माह जुलाई-2025 के मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

पटना से नीरज कुमार के विशेष रिपोर्ट
पटना ( एम ए न्यूज डेस्क )

पटना: रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के द्वारा माह जुलाई – 2025 का मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें रेल जिला पटना के | सभी रेल पुलिस उपाधीक्षक, रेल पुलिस निरीक्षक एवं सभी रेल थानाध्यक्ष / प्रभारी अप०नि०केन्द्र ने भाग लिये।

जिसमें विशेष कर लंबित कांडो के निष्पादन / फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी / वारंट तामिला/मार्गरक्षण/अभियुक्तों का सत्यापन, अग्नेयास्त्रों की बरामदगी, अवैध शराब एवं अन्य | मादक पदार्थ की तस्करी पर पूर्णतः रोक लगाने पर विशेष ध्यान देने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश | दिया गया।

माह जुलाई में रेल पुलिस पटना द्वारा चलाये जा रहे Operation Clean / Operation Red के अंर्तगत कुल 170 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है एवं कुल 127 मोबाईल (कांडो में), 100 मोबाईल ( सनहा में) 2112.730 ली0 विदेशी शराब, 21.750 ली0 देशी शराब, 19.328 किलो गांजा, 2.5 कि०ग्रा० अफिम, 116.70 किलो डोडा चूर्ण एवं 77,535/- रूपये नगद, आदि की बरामदगी की गयी है।

अपराध गोष्ठी में अच्छे कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।

रेल जिला पटना का माह जुलाई-2025 का उपलब्धि

01. गिरफ्तारी: – 170
02. मादक पदार्थः
04. अन्य बरामदगीः
05.पुरस्कार :-

(कांड में)
2112.730 ली0 विदेशी शराब | 21.750 ली0 देशी शराब | 19.328 किलो गांजा । 2.5 कि0ग्राम अफिम 116.70 किलो डोडा चूर्ण

227 मोबाईल ( अनुमानित मूल्य – 34,05,000/-रूपया)
प्रशस्ति पत्र – 50 पुलिस पदाधिकारी / कर्मी नगद राशि – 115 पुलिस पदाधिकारी / कर्मी सुसेवांक- 10 पुलिस पदाधिकारी / कर्मी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button