नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का पोस्टर जनता दल यु के कार्यालय में राजनीतिक गलियारों में हलचल हो गई तेज ।

पटना (एम ए न्यूज ) बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि जनता दल यु के कार्यालय में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का पोस्टर लगना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि जनता दल यू के अंदर भाजपा के विचारों वाले तेजी से भाजपा के विचारों को आत्मसात कर रहे हैं और नीतीश कुमार के नेतृत्व को समाप्त करने की दिशा में जो भाजपा ने चाल चली है वह अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। जहां जनता दल यू को समाप्त करने के लिए भाजपा ने अपने विचारों वालों को जनता दल यू में मजबूत करने के अभियान में जो काम किया वो अब वह दिखने लगा है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी जी ने सही कहा था की जनता दल यू के भुंजा पार्टी के लोग जनता दल यू को समाप्त करने में भाजपा के ईशारे पर काम कर रहे हैं, और कहीं ना कहीं अमित शाह के अनुसार जनता दल यू में कार्य किया जा रहा है।