एम ए न्यूज नेटवर्क रांची, झारखंड
कोयला ट्रांसपोर्टर विपिन चंद्र मिश्रा पर, बरियातू गर्ल्स स्कूल मोड़ के पास दिन के , 11 बजे दो सूटर ने पिस्टल से, ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी ,जबकि एक बदमाश बाइक को स्टार्ट कर सड़क किनारे खड़ा था, सूटर ने मिश्रा की लक्ष्य मारकर गोली चलाई ,कई गोली उनके वोल्वो कर पार लगी, वही तीन गोली कार के शीशे को छेदते हुए, अंदर चली गई ,इनमें से एक गोली चालक की ओर के सीसे को छेदते निकल गए, दूसरे गोली मिश्रा के हाथ में लगी, जबकि तीसरी गोली उनके गले को छूते हुए निकल गई, भागते सूटर पर विपिन मिश्रा के एक सरकारी निजी बॉडीगार्ड ने भी, फायरिंग की लेकिन गोलियों से बचाते हुए बाइक से, तीन बदमाश फरार हो गए,
पुलिस से 8 से अधिक खोखे बरामद किए हैं, विधानसभा परिषद में घटना के संबंध में पत्रकारों पर पूछे जाने पर, डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि हमले से पहले विपिन मिश्रा को, इंटरनेशनल नंबर से धमकी भरा मैसेज आया था, इसे ट्रेस किया जा रहा है, मयंक सिंह ने घटना की जिम्मेदारी ली है ,उन्होंने कहा है कि ,मयंक के नाम पर घटना को अंजाम देने वाले लोगों का, पता चल चुका है ,घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा,
घटना के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कोयला कारोबारी पर हुए ,जानलेवा हमले की जांच जिम्मेवारी एटीएस एसपी को दी है ,डीजीपी के निर्देश पर एटीएस की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी है, प्रथम दृष्टि जांच के दौरान एटीएस को कुछ तत्व मिली है, जिसके आधार पर एटीएस की टीम कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है ।