
- चिलबिली पंचायत के चिलबिली गांव में शिव मंदिर स्थित एक कुआं का पुनर्निर्माण किया गया था लेकिन कुएं के पुनर्निर्माण के 1 महीने बाद ही उस कुएं का जितना भी कुछ लगाया था सब तोड़ दिया गया, कुएं को तोड़ने का वीडियो भी आप देख सकते हैं
एक शख्स एक लोहे के रॉड से कुएं के पास बने हुए पिलर पर प्रहार कर पिलर तोड़ रहा है, चिलबिली पंचायत के मुखिया से जब इसकी शिकायत की जाती हो तो उनका कहना होता है कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने कुएँ को तोड़ा है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाँव के दबंगो ने नहीं बल्कि चिलबिली गाँव का एक शख्स जिसका नाम विकी पासवान हैँ कुएँ को तोड़ा है जो वीडियो में आप स्पष्ट देख सकते हैं,
विकी पासवान चिलबिली गाँव का रहने वाला हैँ और ये शख्स पहले भी सोशल साइट पर एक पिस्तौल लहराते हुए स्टेटस लगाने के मामले में जेल जा चुका है, बेउर थाना की पुलिस इस शख्स को गिरफ्तार किया था और इसके पास से पिस्टल और मैगजीन भी बरामद किया था, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकी पासवान चिलबिली पंचायत के मुखिया का रिश्ते में भांजा लगता है, सूत्रों के हवाले से ये शख्स अकसर गाँव में लोगों को धमकी भी देता है,
उपमुखिया को भी गाली भी देता है, विकी पासवान के डर से कोई ग्रामीण भी इसके खिलाफ कुछ भी बोलने से डरते है, सुत्रों से जानकारी मिल रहा है कि है की इस कुएँ के पुनर्निर्माण के समय ठेकेदार से रंगदारी माँगा गया था, रंगदारी नहीं देने पर इस पुनर्निमित कुएं को तोड़ा गया, इस घटना से ऐसा लगता है की चिलबिली पंचायत के मुखिया और विकी पासवान में कोई साथ गांठ है क्योंकि विकी पासवान चिलबिली पंचायत मुखिया का भांजा है और मुखिया जी बार-बार बोल रहे हैं कि यह कुआं गांव के दबंग लोगों ने तोड़ा है
इसका मतलब यह भी निकलता है कि नीतीश कुमार की सरकार को एक तरह से बदनाम करने की भी कोशिश की जा रही है क्योंकि किसी कार्य के लिए राशि आवंटित होता है उसके बाद काम होता है, लेकिन ऐसी घटना को अंजाम देकर ये शख्स नीतीश सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे ही खबरों के लिए देखते रहिये एम ए न्यूज़!!!